3654
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने राजस्थान विधानसभा में पेश बजट की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बजट बताया है। उन्होने बजट मंे विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ को 100 करोड़ के कार्यो की सोगात देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार व्यक्त किया है।
विधायक आक्या ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहां की मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व वाली सरकार की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश बजट में विधानसभा चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत केलझर के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है। इसी क्रम में विधानसभा के ग्राम पालछा से उदपुरा-बरसिंग का गुढा-गढ़वाड़ा-घटियावली-केलझर महादेव-नेतावल गढ़ पाछली तक 30 किमी सड़क निर्माण हेतु 40 करोड़, घटियावली से खोर सड़क के मध्य गंभीरी नदी पर पुलिया निर्माण हेतु 27 करोड़ की घोषणा सहित अनेक सोगाते दी गई है। 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर जीएसएस, प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ की नॉन पेचेबल सड़क, 5 हजार से अधिक आबादी पर गौरव पथ निर्माण, 50 हजार नए कृषि कनेक्शन, किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9 हजार करने जैसी अनेक घोषणाएं बजट को ऐतिहासिक बनाती है।