1386
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंगवाली में राजस्थान सरकार की ओर से बालिकाओं दी जारही निशुल्क साइकिल का वितरण एक समारोह के तहत कीया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डूंगला प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा, विशिष्ट अतिथि मंगलवाड भाजपा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गाडरी ,अति विशिष्ट अतिथि उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत ,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि किशन लाल अहीर, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा चंद्रशेखर शर्मा, संगेसरा सरपंच प्रतिनिधि कुंदन मल खेरोदिया, पूर्व सरपंच बगदी राम कुलमी, विधायक प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल, अध्यक्षता प्रधानाचार्य शांतिलाल लक्षकार ने की। अतिथियों की उपस्थिति में कक्षा 9 में अध्यनरत बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई । जिसमें भगवती लाल त्रिपाठी, भेरूलाल नाई, नगावली इकाई अध्यक्ष बजरंग गर्ग, पंचायत समिति प्रतिनिधि भगवान लाल कुलमी के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे। संचालन शारीरिक शिक्षक हरिश चन्द्र जोशी ने किया।