16632
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के सोनगर खेड़ा गांव में बुधवार को नारकोटिक्स विभाग कोटा की टीम ने छापा मारकर नेफियर घास की आड़ में बिना लाइसेंस अफीम फसल की बुवाई करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग कोटा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगूं तहसील क्षेत्र की जयनगर ग्राम पंचायत के सोनगर गांव में छापा मारकर साढ़े चार आरी जमीन पर बिना लाइसेंस अफीम फसल की बुवाई और अफीम दूध इकठ्ठा करने के आरोपी सोनगर निवासी रुपलाल पुत्र देवी लाल जटिया को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही कोटा एनसीबी अधीक्षक बीपी सिंह के निर्देश पर की गई। टीम ने मौके पर ही अवैध अफीम फसल को नष्ट करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही अफीम डोडो से इकठ्ठा किया दूध भी बरामद किया गया। आरोपी ने इस फसल को छिपाने के लिए चारों ओर कपड़े की मेटी लगाकर नेपियर घास की आड़ आड़ कर रखी थी। जिससे यह दूर से सामान्य खेत जैसा लगे। नारकोटिक्स विभाग द्वारा आरोपी रुपलाल जटिया के विरुद्ध एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।