1470
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
निम्बाहेडा फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में चार दिवसीय डे-नाइट अखिल भारतीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, निलेश मेहता, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष लाला दशोरा, अंजुम एक्ट्रेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नदीम अंजुम आदि के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का विधिवध शुभारंभ किया। चार दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच ड्रीम एफसी नई दिल्ली वर्सेज राजकीय फुटबॉल एकेडमी जोधपुर के मध्य खेला गया। मध्यांतर तक के खेल में दिल्ली की टीम ने 1-0 से बढ़त बनाए रखी।
आयोजन समिति सचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभा सम्मान ट्रॉफी 2025 अखिल भारतीय आमंत्रण फुटबॉल स्पर्धा में नाइजीरियन 11, दिल्ली, भोपाल, खरगौन, रतलाम, नीमच, जोधपुर, गुजरात कलकत्ता बॉयज अलवर, मेजबान निम्बाहेड़ा आदि टीमों के खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। ततपश्चात अतिथियों ने आयोजकों के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। मैच के मुख्य निर्णायक हबीबुर्रहमान खान उर्फ कल्लू, सहायक निर्णायक मोहम्मद रईस व फरीद खान थे। चतुर्थ निर्णायक मोहम्मद रफीक अब्बासी थे।
इस अवसर पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन सर्टिफाईड कोच तालिब अहमद, आयोजन सह संयोजक अब्दुल हक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुरेश नायक, सोहनलाल मेघवाल, राधेश्याम तेली, लोकेश बुनकर, सिराज मेव, मददगार सोसायटी के शाकिर खान, तोसिफ खान आदि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।