1281
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में शनिवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) पद पर डॉ. राघव सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के पूर्व पीएमओ डॉ. कमलेश बाबेल ने नव नियुक्त पीएमओ डॉ. राघव सिंह का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, ततपश्चात चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मंसूर खान, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. प्रशांत पाटीदार सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्टाफकर्मियों ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी के नेतृत्व में सीनियर एवं जूनियर नर्सिंग स्टाफ ने भी शुभकामनाएँ देते हुए अपना परिचय दिया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (ग्रुप 2) की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना ने जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के पीएमओ पद पर डॉ. राघव सिंह के नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।