views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान पेंशनर समाज की स्थानीय शाखा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पेंशनर समाज के मंत्री कन्हैया लाल जटिया ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त हुए पद को भरने के लिए 30 जनवरी को चुनाव संपन्न कराया गया था। इसी क्रम में नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण हेतु साधारण सभा का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र औदिच्य द्वारा मनोनीत कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि एसडीएम यतींद्र पोरवाल ने शपथ दिलवाई। इस मौके विशिष्ट अतिथि डॉ. अरुण माथुर रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पेंशनर भूरा लाल साहू ने शीघ्र ही एक चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित करवाने की घोषणा की, वहीं पेंशनर समाज के संरक्षक नरेंद्र नाहर ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र औदीच्य ने किया। आभार कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन ने जताया।
