8547
views
views

सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती ग्राम हथियाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को बोर्ड परीक्षा पूर्व अभ्यास परीक्षा प्री बोर्ड का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य यशवंत कुमार जागेटिया के अनुसार कक्षा दस एवं बारह के विद्यार्थियों के सघन परीक्षा तैयारी प्रयासों के अंतर्गत बोर्ड पाठ्यक्रम एवं नील पत्र के आधार पर निर्मित प्रश्न पत्रों से छात्रों की परीक्षा का आयोजन किया गया।नवाचार के रूप में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा उपयोग में ली जाने वाली पुस्तिकाओं की तरह ही छात्रों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवाई गई।और रोल नंबर के स्थान पर उनके मुख्य परीक्षा के बोर्ड द्वारा आवंटित अनुक्रमांक लिखवा कर अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने विद्यालय एवं परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।साथ ही छात्रों को अच्छे प्राप्तांक प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रभारी अधिकारी ने कार्यालय सिंगल नोडल अकाउंट भुगतान प्रणाली, कार्मिक उपस्थित,मध्यान भोजन व्यवस्था इत्यादि शाला संचालन के अभिलेखों का अवलोकन किया एवं विद्यालय के कर्तव्य कर्तव्य निष्ठ आचरण पर संतोष व्यक्त किया।प्रभारी अधिकारी निशुल्क साइकिल,लाडो प्रोत्साहन योजना,पुस्तकालय पुस्तक वितरण गतिविधियों का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर व्याख्याता सुमन प्रकाश बडगूजर, पंचायत शिक्षक गिरजा शंकर त्रिवेदी और परीक्षा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद जोशी उपस्थित रहे।