2100
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बालारड़ा में सहकारी समिति के निर्माणाधीन भवन पर काम करते समय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।मृतक की पहचान रतन लाल पुत्र हीरा लाल भील के रूप में हुई। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर दीवार के सहारे आरसीसी के लोहे के सरिए खड़े कर रहे थे। इस दौरान सिर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ जाने से उक्त दुर्घटना घटित हुई। भवन निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से रतन लाल गंभीर रूप से झुलस गया। घायल मजदूर को तुरंत कपासन उप जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सालय में जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रतन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन कपासन थाने पहुंचे।थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि रतन लाल के परिजनों से रिपोर्ट लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया। रतन लाल मजदूरी करता था और उसके एक दो साल का बच्चा हैं।