11172
views
views

सीधा सवाल। बेंगू। चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी में परिवहन किया जा रहा 871 किलोग्राम 520 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में कानि. मनोज, प्रितम, जितेन्द्र, शीशराम, रतनसिंह व सोनाराम द्वारा थाना क्षेत्राधिकार में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को एक पिकअप में अवैध मादक पदार्थ भरा हुआ होकर राजगढ से इटावा की तरफ जाने की सूचना मिली। सूचना पर पिकअप की इटावा, लुहारिया, सहाडा, आकोडियां, रुपपुरा गांव में पहुंच तलाश की गई तो पिकअप रुपपुरा गांव से आकोडिया जाने वाले नहरी कच्चे रास्ते पर लावारिस अवस्था में खडी हुई मिली। पिकअप चालक की तलाश की गई परन्तु कोई जानकारी नही मिली। पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली गई तो पिकअप में 43 कट्टे मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा से भरे हुए पाये गए। सभी कट्टो का वजन किया गया तो कुल वजन 871.520 किलोग्राम हुआ। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अफीम डोडाचूरा एवं पिकअप को जब्त किया गया।
