1113
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन 26 फरवरी को चिकारड़ा में शिव दल एवं ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को लेकर महोत्सव समिति के गजेंद्र लखारा द्वारा बताया गया कि शिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारी पिछले एक माह से जारी है। तैयारी में विशेष रूप से पूरे गांव में जगह-जगह भगवा ध्वज लगाए गए हैं। वही होर्डिंग पोस्टर भी लगाए गए । इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के साथ प्रदर्शन करने वालो में हाथी घोड़ा ढोल धमाके डीजे अखाड़ा जिंदा साँप कलाकार पुष्प वर्षा एवं झांकियां को लेकर पहुंचते हुए आमंत्रित किया गया। वही बताया गया कि महोत्सव को लेकर 26 फरवरी को प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक जुलूस का आयोजन होगा। जुलूस में हाथी, घोड़ा, मंसूरी ढोल, डीजे, जिंदा सांप का खेल, प्रतापगढ़ अखाड़ा, गन द्वारा पुष्प वर्षा , पटाखों से गुलाल वर्षा, शिव पार्वती का खेल के साथ आकर्षक झांकियां के साथ कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं अंतिम चरण में है। वही गजेंद्र लखारा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से परमिशन प्राप्त की गई है। कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था के साथ शिव दल के कमांडो भी साथ रहेंगे। महाशिवरात्रि पर्व पर पिछले लंबे समय से कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। पुलिस प्रशासन के साथ शिव दल के कमांडो यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखेंगे।