3381
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेवदा में बाल शोध मेले का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास ने बताया की मेवदा व मेवदा कॉलोनी के साँझा प्रयासों से आयोजित बाल शोध मेले में दोनों विद्यालय के बच्चों ने 30 स्टॉल लगाकर विज्ञान से जुड़े बिन्दुओ पर चार्ट व मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई। प्रथम सत्र में अभिभावकों के साथ पीईईओ क्षेत्र मुंगाना के बच्चों व शिक्षकों ने अवलोकन किया।द्वितीय सत्र में कपासन कलस्टर के विज्ञान शिक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। तथा परस्पर जानकारी साँझा की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने मेले के अवलोकन के बाद सराहना की तथा सभी शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों से बोर्ड परीक्षा व अन्य परीक्षा के परिणाम उन्नयन हेतु प्रयास करने की अपील की।बाल शोध मेले के सफल आयोजन में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन टीम, शिक्षक योगेन्द्र सोनी व संदीप ढाका के साथ स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि प्रकाश जाट, वार्ड पंच पन्ना लाल,प्रधानाचार्य प्रतिनिधि सुशील यादव, प्रधानाध्यापक मालती चाष्टा मेवदा व मेवदा कॉलोनी स्टॉफ सहित पीईईओ मुंगाना के शिक्षक उपस्थित रहे व सहयोग प्रदान किया।