1260
views
views

सीधा सवाल। कपासन। सर्व सनातन समाज द्वारा नगर में प्रति एकादशी प्रत्येक ग्यारस को किसी एक मंदिर पर एकत्र होकर भजन करके संकीर्तन करते हुए अन्य मंदिरों तक जाकर वहां भजन एवं संकीर्तन करने हेतु धर्म यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत आले वाली एकादशी 24 फरवरी सोमवार को फाल्गुन कृष्ण एकादशी ग्यारस होने से सायंकाल 7:30 बजे महा मारुति मोटा बालाजी शिव हनुमान मंदिर महाराणा प्रताप चौराहा चुंगी नाका पर एकत्र होगी। उसके उपरांत धर्म यात्रा गौतम चौक बिल्ली का देवरा,सोमानी मोहल्ला शिव मंदिर एवं भानुदा मोहल्ला शिव मंदिर तक भजन एवं कीर्तन करते हुए पुहंचेगी।यात्रा को अगली एकादशी तक विश्राम दिया जाएगा। तत् पश्चात यह यात्रा अगली एकादशी को भाणुदा मोहल्ले के शिव मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर के अन्य मंदिर होते हुए किसी अन्य मंदिर पर विश्राम करेगी।यह क्रम इसी प्रकार आगे चलेगा और यह एकादशी मंदिर मंदिर भजन संकीर्तन यात्रा लगातार आगे से आगे बढ़ती जाएगी।इस धर्म यात्रा में सम्मिलित होने वाले निश्चित रूप से भगवत् प्रेम के रस का स्वयं आस्वादन करेंगे एवं नगर वासियों को भी इसका आनंद प्रदान करेंगे। 24 फरवरी सोमवार को यह यात्रा सायंकाल 7:30 बजे महा मारुति मोटा बालाजी शिव हनुमान मंदिर से प्रारंभ हो कर मार्ग के मंदिरों पर होते हुए भाणुदा मोहल्ला स्थित शिव मंदिर तक पहुचेगी।इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वआत्म शुद्धि व धर्म रक्षा में सहयोगी बनने का अनुरोध किया।