3906
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने दबिश के दौरान 20 हजार रुपये के ईनामी वांछित आरोपी बोटिया उर्फ गोटिया के कब्जेशुदा मकान से 56.400 किलोग्राम अवैध अफीम के गीले डोडे जब्त किये है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के सुपरविजन एंव डीएसपी गंगरार प्रभूलाल कुमावत के निर्देशानुसार थानाधिकारी डी पी दाधिच थानाधिकारी मय जाप्ता वास्ते लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं 20 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त बोटिया उर्फ गोटिया पिता कमसिया कंजर निवासी कंजर बस्ती पिपलिया थाना गंगरार की तलाश हेतू दबिश दी, जिस पर दबिश के दौरान बोटिया कंजर के घर से अवैध हरा साबूत डोडा 56.400 किलोग्राम जप्त किया। गोटिया कंजर पूर्व में आसीन्द में हुई डकैती के प्रकरण मे फरार चल रहा है, एवं इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भीलवाड़ा द्वारा 20 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। आज गोटिया कंजर द्वारा खेतो से हरे साबूत डोडे चूराकर घर लेकर आने की सूचना मिली थी, बोटिया कंजर खेतो में फरार हो गया। 56.400 किलोग्राम डोडा साबूत हरा गीला की बरामदगी उसके घर की छत से की गयी आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम में डी. पी. दाधिच थानाधिकारी , एएसआई शिवलाल , हेडकानि लेहरीलाल
कांनि,रोहिताश्च ,जगदीश,हरमानसिह ,कुंजीलाल, गजेन्द्र ,प्रदीप , भम्मूराम शामिल थे।