1323
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। आत्मरक्षा शिविर समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादसोड़ा तालाब परिसर में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा शिविर समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिव सिंह शेखावत तहसीलदार थे।अध्यक्षता प्रधानाचार्य सत्यनारायण गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक थे।मुख्य अतिथि ने छात्राओं को आत्म विश्वास बनाए रखने और अपने आपको फिट रखने के उपाय बताए।दक्ष प्रशिक्षक वीणा राठौड़ ने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर छात्राओं के लिए दिनांक 13 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया। छात्रा कृष्णा जीनगर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।दक्ष प्रशिक्षक ने दस दिवस में सिखाए गए आत्म रक्षा की कलाओं का प्रदर्शन और सूर्य नमस्कार करवाया।समारोह में बुद्धि प्रकाश मेरोठा व्याख्याता, रतन गिरी गोस्वामी, दीक्षा, वीणा राठौड़, वर्षा, विमला चंडालिया, पत्रकार मोइज ,नरेंद्र सेठिया, नंदलाल माली और सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन अध्यापक चरण सिंह ने किया।