1722
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र की बिछौर ग्राम पंचायत में क्रेशर पर हाई लेवल की अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के भयभीत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बिछोर ग्राम पंचायत क्षेत्र में केशर सुचारु रुप से कार्यरत है और एक क्रेशर का निर्माण कार्य चल रहा है। इन क्रेशर सचालको द्वारा हाई लेवल पर ब्लॉस्टिंग की जा रही है। इसको तत्काल प्रभाव से पाबन्द किया जाकर इन क्रेशरो को बन्द किया जाए। इन क्रेशर संचालकों द्वारा मनमर्जी से सरकारी जमीन पर हाई लेवल की ब्लॉस्टिंग की जा रही है, जिससे ग्रामवासियों और किसानो को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार शाम के समय हाई लेवल की ब्लॉस्टिंग की गई, जिससे 5 से 10 किलो के पत्थर हवा मे ऊपर उड़कर घरो व बाडो में आकर गिरे, जिससे हर समय अनहोनी घटना का अंदेशा रहता है। ज्ञापन में बताया गया कि माइनिंग एरिया के पास जिन काश्तकारो की बुवाई जमीन है, वहां पर क्रेशर से अत्यधिक मात्रा मे धुल व मिट्टी उड़ती है, जिससे बुवाई फसल पर अत्यधिक मात्रा मे फसलो मे नुकसान हो रहा है, इससे किसानो को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। माइनिंग एरिया में हाई लेवल की ब्लॉस्टिंग होने से वहां पर दुधारू पशुओ का आना जाना काफी समय से बन्द हो चुका है, वही दुधारू पशु पानी पीने भी जाए, तो वहां पशु बड़े गडडो में डुब कर मर जाते है। इसी प्रकार काश्तकार भी अपनी फसलों की रखवाली करने नहीं जा पाते है क्योंकि हाई लेवल की ब्लॉस्टिंग से 5 से 10 किलो के पत्थर हवा मे उड़कर बहुत दूर तक आते है। वर्तमान में किसानो के खेत पर फसल की निराई गुडाई व पानी पिलाने का कार्य जारी है, लेकिन हाई लेवल की ब्लॉस्टिंग से उछलने वाले पत्थरों से ग्रामीणजन भयभीत है। इसी प्रकार हाई लेवल की ब्लास्टिंग से बिछौर ग्राम पंचायत के सभी कुओ मे पानी का जमीनी लेवल खत्म हो चुका है, और फसलो को पानी पिलाने के लिए कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मौके का निरीक्षण कर ग्रामीण क्षेत्र के हित में आवश्यक कदम उठाने की मांग की।