views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। विद्या निकेतन छोटीसादड़ी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र चौबीसा रहे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण शर्मा, चिकित्सक शिव नारायण पाटीदार, राजकीय पशु चिकित्सक डॉ. मथुरा लाल धाकड़, विद्यालय के संरक्षक कांतिलाल दक, सह सचिव प्रकाश कुमावत, सदस्य कैलाश चंद्र उपाध्याय रहे। समारोह में विज्ञान संकाय के छात्र भैया एवं 30 छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दी गईं। विद्यार्थियों को मोली बांधकर, गुड़-धनिया खिलाकर एवं लेखनी भेंट कर आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर सभी 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौबीसा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को परीक्षा के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश एवं सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्ति, विषय चयन, अनुशासन और संस्कारों के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा दी। संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव ने सभी अतिथियों का परिचय कराया, जबकि मंच संचालन पवन कुमार द्वारा किया गया।