views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ऑनलाइन परामर्श शिविर 28 फरवरी से 15 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई में मार्गदर्शन प्रदान करना और हाईटेक सुविधाओं से जोड़ना है। पीएम श्री गुलाब चंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटीसादड़ी में संचालित सन्दर्भ केंद्र के प्रभारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं गूगल प्ले स्टोर से "राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल स्टूडेंट एप्लिकेशन" डाउनलोड कर ऑनलाइन शिविर पूरा कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु नारायण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई छात्र निर्धारित अवधि में शिविर पूरा नहीं करता है तो उसे सत्रांक नहीं दिए जाएंगे। इसलिए सभी विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते शिविर को पूरा करें।
यदि किसी भी छात्र को तकनीकी या अन्य किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह सन्दर्भ केंद्र, पी.एम. श्री गुलाब चंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटीसादड़ी से संपर्क कर सकता है। यह शिविर छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे घर बैठे अपनी पढ़ाई को और बेहतर बना सकते हैं।