945
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन निंबाहेड़ा में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव पदोन्नति जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मूंदड़ा ने की।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एसडीएमसी, एसएमसी सदस्य देवकरण समदानी, गजेंद्र नवलखा, शिल्पा जैन, समाजसेविका रेखा रानी तिवारी तथा प्रधानाचार्य नीतू गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि अरविंद कुमार मूंदड़ा ने कहा कि "शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को दिशा देने वाली शक्ति है। विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। यही सच्ची सफलता की कुंजी है।" उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें सतत प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
संस्था प्रधान तहसीन परवीन ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया तथा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम,सर्वाधिक उपस्थिति सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की छात्राओं देवांगी एवं इल्मा खान ने व्याख्याता नीलम प्रजापति के निर्देशन में किया।
समारोह में विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भव्यता और सौहार्दपूर्ण वातावरण ने इसे यादगार बना दिया।