1743
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की एसपीसी योजना से जुड़ी बालिकाओं ने विश्व विरासत स्थल चित्तौड़गढ़ दुर्ग का ऐतिहासिक भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य छात्राओं को राजस्थान की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना था। विद्यालय के प्राचार्य महेश पायक ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।एसपीसी प्रभारी विनोद खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्राओं ने कुंभा महल, मीरा मंदिर, संत रविदास सर्कल, विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ, कालिका माता मंदिर, सूरजपोल गेट, जौहर स्थल, व्यू पॉइंट, तोपखाना स्थल और गौमुख कुंड सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया।
दुर्ग पर गाइड मुकेश चावला ने छात्राओं को चित्रांगद मौर्य से लेकर बप्पा रावल, रावल रतन सिंह, महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा, महाराणा उदय सिंह, महाराणा प्रताप, महाराणा विक्रमादित्य, कुंवर भोजराज, भक्तिमती मीराबाई, पन्नाधाय, वीरांगना मां कर्मावती, मां पद्मावती, सेनापति गोरा-बादल, कल्ला राठौड़, जयमल-पत्ता, वीर घोड़ा चेतक और हाथी रामप्रसाद जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों एवं उनकी वीरगाथाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका प्रियंका जैन, मोनिका जैन, सतीश साहू मौजूद रहे।