4704
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान टीम के चयन हेतु एक दिवसीय ट्रायल शहर के मध्य स्थित द्वारिकाधाम परिसर में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने भगवान बजरंगबली की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारम्भ कराई। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शमा्र, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा, कर्नल सिंह राठौड़, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, एडवेकेट ओमप्रकाश शर्मा, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, नवीन पटवारी, मेवाड़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सीए अर्जुन मुंदड़ा, कैलाशचन्द्र तोषनीवाल, पंचायत समिति विकास अधिकारी समुन्दरसिंह उपस्थित थे।
जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी व आयोजन से जुड़े भंवरसिंह चौहान, विश्वनाथ टांक, राजकुमार लाडना, राजेन्द्र गगरानी, राधेश्याम खटीक, मनोहर कुमावत, मुकेश बाघेला, कोच रामनिवास गुर्जर, जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर, राहुल गांछा, संजय काबरा, सुरेश चेचाणी, सतपाल सिंह दुआ, महेन्द्र सिंह, विनीत तिवारी, दीपक वर्मा, पंकज सेन, सुनील गदिया, विजय गांछा, फतहलाल भड़कत्या, अनिल मीणा, मिहिर बाघमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
संघ के सचिव रतन गुर्जर ने बताया कि उक्त ट्रायल में 25 महिला पहलवानों सहित 80 पहलवानों ने भाग लिया। राजस्थान के लगभग सभी जिलों से पहलवानों का प्रतिनिधित्व इस ट्रायल में रहा। गुर्जर ने बताया कि उक्त ट्रायल में चयनित पहलवान 8 मार्च से 12 मार्च तक जालंधर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फेडरेशन कप कुश्ती में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर योगेश सोनी, प्रदीप सिंह नारेला, राजेन्द्र सिंह सतपुड़ा, गोविन्द सिंह खंगारोत, जितेन्द्र वैष्णव, रणवीरसिंह, श्यामदास वैष्णव, कैलाश आगाल, रवि वैष्णव, राकेश जैथलिया, लोकेश समदानी, सुरेश श्रीमाली, राजेश परसानी, विशाल गुर्जर, विनोद गुर्जर, लक्षराज उपस्थित थे।