views

सीधा सवाल। डूंगला। पुलिस थाना डूंगला ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी पिंटू बंजारा को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों और वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के मार्गदर्शन और पुलिस उप अधीक्षक, वृत बड़ीसादड़ी, देशराज कुलदीप के निकटतम पर्यवेक्षण में डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल व उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी पिंटू बंजारा पुत्र सदाराम बंजारा निवासी रायसिंहपुरा, नीमच (मध्यप्रदेश), थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के प्रकरण संख्या 548/2024 (धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट) में लंबे समय से वांछित था। वह पहले से ही जिला कारागार चित्तौड़गढ़ में निरुद्ध था, जिसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया।