819
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिवरात्री के पर्व पर सुभाष कॉलोनी वासीयो ने चारो प्रहर का अभिषेक किया। मन्दिर में प्रातः से ही महिलाओ व शिव भक्तो का आना प्रारम्भ हुआ। दोपहर मे महिला मण्डली द्वारा शिव भजनो की बयार बही, इसके साथ किर्तनो से लीन, भक्ति में सराबोर हो कर मनीष लौहार द्वारा शिव का आकर्षक एंव नयनाभिराम श्रृंगार कराया गया । शिवरात्री पर भोले के जयकारो के साथ महाआरती की गई एंव ठण्डाई प्रसाद व फल का प्रसाद वितरण किया गया ।आस्था का केन्द्र शिवालय हर हर महोदव के जयकारो से गुंजायमान हुआ। ओम नमः शिवाय के उच्चारण कर भारी तादात मंे शिव भक्तगणो ने शिव दर्शन का लाभ लिया। भक्तिमय महौल में शिव आराधना हुई।