3969
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय उपतहसील कनेरा नगर के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक संध्या समारोह"महाकुंभ 2025 संस्कृति का महासंगम" आयोजित किया गया । सांस्कृतिक संध्या में श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम बड़ीसादड़ी के पीठाधीश्वर स्वामी सुदर्शन आचार्य के पावन सान्निध्य सहित आशीर्वचन प्राप्त हुआ, जिससे पूरा वातावरण सनातन संस्कृति से ओत-प्रोत महसूस हुआ।अध्यक्षता उप तहसीलदार नंदलाल सुथार , मुख्य अतिथि डॉ रमेश चंद्र धाकड़ कृषि सहायक निदेशक चित्तौड़गढ़ द्वारा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, विद्यालय समिति के संरक्षक एवं सरपंच रामचंद्र मालवीय, अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशनलाल मेष, एएसआई प्रकाश चंद्र खटीक, मेलाना सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सालवी, शिक्षक संघ राष्ट्रीय निम्बाहेड़ा अध्यक्ष निर्भय राम धाकड़ रहे । सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती एवं मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया, इसके पश्चात कक्षा नो की बहनें आस्था एवं समूह द्वारा सरस्वती वंदना पर कथक नृत्य प्रस्तुत कर किया गया,फिर क्रमशः भूमिका एव वेदिका सोडानी ने पोढो मारा अंतर्यामी, कक्षा शिवानी एवं समूह ने प्रयागराज, साधना एवं समूह ने फागोत्सव होली आई पर सुंदर एकल युगल समूह नृत्य प्रस्तुत किये , आदित्य एवं समूह ने भोजन की बर्बादी रोको ,मोनिका एवं समूह ने परोपकार का फल, कार्तिक एवं समूह ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, परी जेनीश एवं समूह ने संस्कारी परिवार एवं जैन पाठशाला प्रस्तुत किया। विद्यालय के हर भैया बहनों ने अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें छात्र अध्यापक आधारित हास्य नाटक, दहेज प्रथा नाटक , योगासन सूर्य नमस्कार, पिरामिड, साहसिक कार्यक्रम,अखाड़ा प्रदर्शन पर रोचक प्रस्तुतियां दी संस्कृति कार्यक्रम के बीच में छोटे-छोटे भैया बहनों ने वीर रस हास्य रस राजस्थानी मेवाड़ी कविताएं बोलकर कार्यक्रम को कवि सम्मेलन में बना दिया। कार्यक्रम में संस्था प्रधान राम प्रसाद धाकड़ एवं अतिथियों ने पीठाधीश्वर का पद प्रक्षालन कर तिलक माला, शाल, श्रीफल प्रतीक चिन्ह, उपरना भेंट कर स्वागत किया ,अपने आशीर्वचन में संत सुदर्शन आचार्य जी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अपनी सनातन संस्कृति और प्राचीन आदर्श मूल्य से जोड़े रखना बहुत आवश्यक है उन्होंने वर्तमान स्थिति में देश की नारी शक्ति को सशक्त और जागरूक बनने का आव्हान किया तथा सोशल मीडिया या अन्य किसी भी जाल में ना फंसने का उद्बोधन दिया। ओजस्वी वाणी से उन्होंने कॉन्वेंट स्कूलों अंग्रेजी शिक्षा एवं पाश्चात्य संस्कृति से युवा पीढ़ी एवं बच्चों को बचाते हुए उनमें भारतीय संस्कृति नैतिक मूल्य और आदर्श को कूट-कूट कर भरने के लिए जनता जनार्दन से मार्मिक आव्हान किया ।सत्र 2023-24 परीक्षा में 90% व अधिक वाले दिव्या धाकड़, शुभम, अक्षत, शिवानी,कृष्णा,टीना एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड प्राप्तकर्ता सुनीता गुर्जर तथा मातृ पितृ पूजन दिवस पर प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागी क्रमशः अक्षिता धाकड़, कार्तिक, रिया खटीक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अंकित वैष्णव को पूज्य महाराज व अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह गोपाल धाकड़, पूर्व सरपंच समरथ धाकड़, सेवानिवृत्त रामेश्वर लाल बीर छगनलाल सगीतरा व भंवरलाल पालछा,उमेश पलोड, जीएसएस अध्यक्ष सोहनलाल बंबोरिया, नगर पालिका निंबाहेड़ा पार्षद गजेंद्र सिंह नेडिया, सहित अनेक नागरिक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कक्षा दस की बहनें किरण, वर्षा, मोनिका, कल्पना द्वारा किया गया। अंत में सभी अतिथियों,श्रोताओ का आभार संस्था प्रधान राम प्रसाद धाकड़ द्वारा व्यक्त किया गया।