views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बिजयपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 280 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा और 80 ग्राम अफीम बरामद की है। यह मादक पदार्थ 16 कट्टों में भरकर एक क्रेटा कार (भीलवाड़ा पासिंग) में ले जाया जा रहा था। पुलिस नाकाबंदी देखकर तस्कर वाहन छोड़कर जंगल में भाग निकला।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशानुसार, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व वृताधिकारी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
27 फरवरी 2025 को बिजयपुर थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत अपनी टीम के साथ बिजयपुर से कनेरा की ओर गश्त कर रहे थे। इस दौरान अमरपुरा गांव के पास अचानक रुककर नाकाबंदी की गई। तभी पालछा गांव की ओर से तेज गति से आती एक क्रेटा कार पुलिस बैरिकेड से लगभग 70-80 मीटर पहले रुक गई। कार का चालक अचानक वाहन छोड़कर पहाड़ी की ओर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन घना जंगल होने के कारण वह फरार हो गया।
पुलिस टीम ने जब क्रेटा कार की तलाशी ली तो उसमें 16 कट्टों में भरा 280 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा और 80 ग्राम अफीम बरामद हुई। जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंदाजन कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन जांच शुरू कर दी गई है।