1323
views
views
दर्शकों ने की मॉडल की सराहना

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। विज्ञान दिवस के उपलक्ष में शुकवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसडावान में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, विज्ञान मेले का उद्घाटन बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक लसडावन के प्रबंधक विवेक सिंह शक्तावत द्वारा किया गया। मेले को स्थानीय विद्यालय के बालकों के साथ ही महात्मा गांधी बालिका विद्यालय, सीके पब्लिक स्कूल के बालकों ने भी मेले में भाग लिया। विज्ञान मेले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसडावन के कक्षा 6 से 9 तक के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया बालकों ने भाग लिया। इसमें चैन सिंह का ज्वालामुखी मॉडल , यासीन मंसूरी का बूंद बूंद सिंचाई मॉडल, राजमल खटीक द्वारा फव्वारा सिंचाई विशेष सराहनीय रहे जंतु एवं वनस्पति के स्पेशीमेन, चुंबक हवा, ध्वनि, रसायनविज्ञान , कोलाइडोस्कोप, बिनोक्युलर, चिड़ियाघर, लंबाई और वजन नापने एवं लेंस प्रिज्म,दर्पण संबंधी के प्रयोग किए भी प्रदर्शित किए गए में ले में विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण लाल रावत, व्याख्याता फूलचंद रेगर, दिनेश कुमार, विज्ञान शिक्षक राधेश्याम, हेमराज मीणा, दर्शना धनखड़, रजनी चौधरी,मनीषा मीना,यशोदा खटीक, लीला रेगर शोभा देवी उपस्थित उपस्थित थे एवं पायल रेगर, संगीता डांगी, ललित धाकड़ पायल माली, समीना बानू ने अल्पाहार एवं जल सेवा में सहयोग किया।