views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। जिला स्वास्थ्य समिति (अंधत्व) नीमच की आर्थिक सहायता एवं जिला स्वास्थ्य समिति (अंधत्व) चित्तौड़गढ़ की प्रशासनिक अनुमति से गोमाबाई नेत्रालय, नीमच द्वारा हुलासबाई भुवानीलाल छाजेड़ चेरिटेबल ट्रस्ट, चिकारड़ा के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर रविवार को चिकारड़ा के सरकारी स्कूल पुलिस चौकी के पास, बस स्टैंड पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर में मोतियाबिंद, नजर की जांच, चश्मे, कालापानी, नासूर, पर्दे की बीमारी सहित अन्य नेत्र रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। ऑपरेशन योग्य मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण सहित) गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निःशुल्क किया जाएगा। मरीजों को अस्पताल तक लाने और वापस ले जाने की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी। शिविर में जांच एवं उपचार कराने के इच्छुक मरीजों को आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर) साथ लाना आवश्यक होगा। शिविर के दौरान मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।