views
सीधा सवाल की खबर का हुआ असर

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित उद्यान की साफ सफाई को लेकर आखिर नगर परिषद की नींद खुली है। यहां की सफाई को लेकर नगर परिषद ने जेसीबी को उद्यान के भीतर उतार दिया। इससे यहां सफाई भी नजर आई। लेकिन उद्यान परिसर में भरे गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई रास्ता नहीं निकाला गया। ऐसे में आदि समस्या यहां जस की तस बनी हुई है। सीधा सवाल के शुक्रवार के अंक में इस उद्यान की बदहाली को लेकर समाचार प्रकाशन के बाद आखिर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली और उद्यान की सफाई को लेकर टीम जेसीबी लेकर पहुंची।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के यहां एक उद्यान है जिसके तीन और फुटपाथ व्यवसायी है। इसके आगे की ओर अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित है, जिसका भी गंदा पानी भी उद्यान में एकत्रित होता है। ऐसे में इसके भीतर गंदगी का आलम था। ऐसे में शुक्रवार सुबह नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां उद्यान के भीतर सफाई अभियान शुरू किया गया। यहां से गन्दगी हटाई गई। वहीं इंदिरा रसोई योजना के बर्तन धोने के पानी को स्टेशन की दीवार तक जाने के लिए कच्ची नाली तैयार की। जेसीबी चलाने से उद्यान में साफ सफाई तो नजर आई लेकिन गंदा पानी जस का तस भरा हुआ है। गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई रास्ता नहीं निकल गया। ऐसे में बदबू एवं मच्छर पैदा होने का खतरा तो हर समय बरकरार है। क्षेत्रवासी हरीश शर्मा ने बताया कि नगर परिषद में सफाई अभियान तो चलाया लेकिन पानी की निकासी को लेकर पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए हैं। ऐसे में गंदा पानी उद्यान में ही एकत्रित हो रहा है। नगर परिषद प्रशासन को सख्त कदम उठाते हुए कोई ठोस निर्णय इस उद्यान को लेकर करना चाहिए। इससे कि रेलवे स्टेशन की रौनक और बढ़ सके।