views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। यूएस ओस्तवाल इंस्टीटयुट ऑफ फार्मेसी मंगलवाड़ में शुक्रवार को नए बैच के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सोसायटी के निदेशक विजय सिंह ओस्तवाल, स्कूल के प्राचार्य विनय शर्मा एवं प्राचार्या प्रो.(डॉ.) अलका अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व सदस्य उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में रैम्प वॉक, सिंगिंग, फॉक व बॉलीवुड़ गानों पर एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर बी. फार्म द्वितीय सेमेस्टर से मिस्टर फ्रेशर केशव माहेश्वरी एवं मिस फ्रेशर दिक्षीता सिंह सिसोदिया तथा प्रथम सेमेस्टर से मिस्टर फ्रेशर ओमप्रकाश डांगी एवं मिस फ्रेशर जिया माडांवत चुने गए। अतिथियों ने मिस फ्रेशर को क्राउन पहना कर व मिस्टर फ्रेशर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निदेशक विजयसिंह ओस्तवाल ने विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लगन से आगे बढनें की प्रेरणा दी। प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवीन विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षिक नीतियों एवं उनके पाठ्यक्रम से अवगत करना है एवं उक्त कार्यक्रम में आने पर सभी आंगतुकों एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया।