5733
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के हड़मतिया जागीर गांव में कृषि कार्य के दौरान एक किसान की अचानक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जलोदा जागीर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि मृतक किसान की भेरूलाल पुत्र छगनलाल मीणा खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान बैठा बैठा ही रह गया ओर मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
भेरूलाल मीणा के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक किसान के परिवार में दो बेटियां काजल मीणा (10 वर्ष) और कविता मीणा (3 वर्ष), तथा एक बेटा उदल मीणा (5 वर्ष) है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।