1785
views
views
संरक्षक सांसद जोशी भी रहे मौजूद

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। फिट चित्तौड़ क्लब संरक्षक सांसद सीपी जोशी की पहल पर महापुरुषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई के साथ ही क्लब द्वारा नगर के पार्क व मोक्षधाम की साफ सफाई एवं देखरेख का विशेष अभियान एवं हरे-भरे स्थानों को संवारने का कार्य भी किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को भ्रमण एवं योग के बाद क्लब सदस्यों ने सांसद सीपी जोशी की उपस्थिति में नेहरू गार्डन की साफ सफाई की गई। पार्क की घास काटी। सभी ने मिल कर गंदगी साफ की। कूड़े को फिकवाया गया। यहां करीब 1 घंटे श्रमदान किया। सदस्यों ने नेहरू पार्क को संवारने का संकल्प भी लिया। मनोज पारीक ने बताया कि सांसद सी पी जोशी ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में योगदान दें। पॉलीथिन और साफ-सफाई के लिए श्रमदान करें। अपने घरों के आस पास और सोसायटी में कूड़ा-कचरा इकट्ठा न करें। इस दौरान जोशी ने क्लब सदस्यों को साफ-सफाई का संकल्प भी दिलाया। सांसद जोशी ने नेहरू पार्क का अवलोकन करते हुए मौके पर नगर परिषद अभियंता को बुला कर बच्चों के मनोरंजन के लिए झुले चकरी दुरस्त कराने, टाय ट्रेन को सही कराने, पार्क में हो रही टुट फुट व क्षतिग्रस्त रेंप सही कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रवण सिंह राव, हरीश ईनानी, लोकेश त्रिपाठी, चेतन गौड़, कैलाश चौखड़ा, महेंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।