3528
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
उपखंड की भूपालनगर ग्राम पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर में तहसीलदार अपूर्व गौतम के मुख्य आतिथ्य , भूपालनगर प्रशासक (सरपंच)नोसर देवी भील की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व समाजसेवी गोपाल लाल गुर्जर के आतिथ्य में शनिवार को संपन्न हुआ।
तहसीलदार अपूर्व गौतम ने शिविर का अवलोकन कर उपस्थित किसानों को केंद्र सरकार की फार्मर रजिस्ट्री शिविर योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान भाई भूमि के खातेदार हैं वे उक्त फॉर्म रजिस्ट्री शिविर में आए एवं अपने साथ आधार कार्ड ,जन आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल एवं आधार में लिंक मोबाइल फोन लेकर आए एवं रजिस्ट्रेशन काराए। शिविर में रजिस्ट्रेशन करने से किसानों को 11 डिजिट की एक यूनिक आईडी जारी की जा रही है , जिससे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिल सकेगा। पीएम किसान, सीएम किसान की अगली किस्त जारी हो सकेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल खराब का क्लेम एवं पीएम आशा योजना के तहत समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेच सकेगा । कैंप प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी प्रभु लाल खटीक ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि काउंटर नंबर एक पर ई केवाईसी की जा रही है, काउंटर नंबर दो पर किसानों की भूमि का सत्यापन किया जा रहा है एवं काउंटर नंबर तीन पर रजिस्ट्रेशन उपरांत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को यूनिक आईडी का पत्र जारी कर दिया जा रहा है । ग्राम पंचायत भूपालनगर में पीएम किसान के 784 लाभार्थी पंजीकृत हुए जिसमें से अब तक 559 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। शिविर में प्रशासक नौशर देवी भील ग्राम पंचायत भूपालनगर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल लाल गुर्जर, गिरदावर बंशीलाल तेली, ग्राम विकास अधिकारी सीता प्रजापत, कृषि पर्यवेक्षक बालूराम शर्मा, सुखलाल जाट, पटवारी अल्का लाठी, देवेंद्र कुमार साथ ही पंचायत सहायक किशन सिंह, परशराम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।