1785
views
views
नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सीधा सवाल। चिकारड़ा। हुलास बाई भुवानीलाल छाजेड़ चेरेटिबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (अंधत्व) नीमच की आर्थिक सहायता एवं जिला स्वास्थ्य समिति (अन्धत्व) जिला चित्तौड़गढ़ की प्रशासनिक अनुमति से गोमाबाई नेत्रालय, नीमच व्दारा निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं नेत्र लैन्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रविवार को सरकारी स्कूल, पुलिस चौकी के पास, बस स्टेण्ड, चिकारड़ा पर प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया । शिविर में प्रातः से ही नेत्र रोगियों की भीड़ लगी रही । शिविर में नेत्र परीक्षण करने वाले घनश्याम पांडे के साथ लोकेश जैन तथा स्टाफ की व्यवस्थाएं माकूल रहने से रोगियों को अधिकाधिक सुविधाएं मिली। वही ट्रस्ट के साथ ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा । ट्रस्टियो के साथ ग्रामीणों का रोगियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखते हुए कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा था । शिविर में नजर के चश्में के नंबर निकालने के साथ ही कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जांच निःशुल्क की जा रही थी। शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के 72 मरीज लाभान्वित हुए वही नासूर पर्दे व चमड़ी के 58 रोगियों को नीमच गोमाबाई नेत्रालय को रेफर किये गए । इसके साथ ही 170 मरीजो के विभिन्न बीमारी को लेकर जांच की गई। जरूरत बन्द को दवाएं निशुल्क दी गई। जानकारी में घनश्याम पांडे द्वारा बताया कि ऑपरेशन योग्य मरीजो को अपने साथ आधार कार्ड साथ ले जाने है । आयोजक संपतलाल छाजेड़ ने शिविर में सभी रोगियों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर कन्हैयालाल वीरानी, अशोक कोठारी, दिलीप धींग, पारस छाजेड़, शैलू, अभिनव , पप्पल बोहरा , जगदीश जैन, लालचंद, राहुल वीरानी, पुलकित कोठारी, कुशाल बोहरा के साथ नेत्रालय के कर्मचारी उपस्थित थे।