4221
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। सौरभ शिशु निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतिभा-सम्मान,पारितोषिक वितरण एवं कक्षा दसवीं का आशिर्वाद समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । समारोह ऊअतिथियों द्वारा प्रेरणादायक उद्बबोधन दिए गए जिसमें,बच्चों को विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु उपयोगी आशिर्वचन प्रदान किए गए । विद्यालय संस्था प्रधान पप्पू सोनी ने बताया कि गतवर्ष के बोर्ड परीक्षा में टाॅपर रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिसमें दसवीं बोर्ड में चेतन धाकड़ 86 प्रतिशत,रानी 80 प्रतिशत 8वीं बोर्ड सम्पूर्ण जिले में सर्वाधिक अंक(97.83) प्राप्त करने वाली प्रियदर्शनी अवार्ड विजेता छात्रा आलिया मंसूरी, गुंजन सेन (96.33 प्रतिशत),नाजमीन (95.33 प्रतिशत) एवं अन्य स्थानीय परीक्षाओं में प्रथम रहे तथा पूरे सत्र के दौरान विद्यालय में आयोजित खेल,साहित्यिक व विभिन्न कलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।