8484
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में काफी देर समझाईश का दौर चलता रहा। नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक ने ग्रामीणों की बात को सुना। बाद में सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से बात की। काफी देर समझाईश के बाद दोनों मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता ठेकेदार की और से देने पर सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीण शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुवे। नायब तहसीलदार भादसोड़ा शिव शंकर पारीक ने बताया कि आर्थिक सहायता के आश्वासन पर ग्रामीण माने। राज्य सरकार की और से जो भी नियमानुसार सहायता बनती है वह भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।