1323
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर के राज्यमार्ग के पास स्थित प्राचीन पुरातात्विक महत्व के शक्ति पीठ स्थल मुला माताजी मंदिर पर चैत्रीय नवरात्रि मेला तीस मार्च से प्रारंभ होगा।मुला माता विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सत्य नारायण आचार्य ने बताया कि नगर के राज्यमार्ग के पास स्थित प्राचीन पुरातात्विक महत्व के शक्ति पीठ स्थल मुला माताजी मंदिर पर चैत्रीय नवरात्रि से आयोजित होने वाले नौ दिवसीय धार्मिक एवं आध्यात्मिक मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है।पूर्व पार्षद आचार्य ने बताया कि तीस मार्च को मेले का शुभारंभ कलश यात्रा एवं सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के महंत महामंडलेश्वर चेतन दास महाराज, महामंडलेश्वर अनुज दास जी महाराज के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा।मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रात्रि में मेला रंग मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें भजन संध्या, प्राचीन लोकगाथा पर आधारित बगड़ावत खेल का मंचन सहित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले के अंतिम दिन रंग बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन होगा।मंदिर विकास समिति एवं श्रद्धालु भक्तों की ओर से मेले में नौ दिनों तक महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा।आचार्य ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर शीघ्र मंदिर विकास समिति सदस्यों एवं गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।