views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जान से मारने की धमकी देने और टोल पर तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन की प्रति सौंपी है और पूर्व विधायक अशोक नौलखा को विधायक श्रीचंद कृपलानी के नाम का ज्ञापन सौंप कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि कमलसिंह पुत्र शंकरसिंह द्वारा एक प्रथम सुचना संख्या 60/2025 थाना सदर निम्बाहेडा मे इस आशय की करवाई गई कि 25 फरवरी को शाम एक वेन धिनवा टोल से बगेर टोल दिये टोल से जाना चाहती थी जिसे रोका तो वाहन वालो ने सोनु कलर व दिनेश माली को फोन लगाया और सुपरवाईजर की बात की गई तो दोनो ने फोन पर गाली गलोच की और कुछ देर बाद सोनु कलर व दिनेश माली अपने साथ 15-20 लोग तीन गाडीयों मे आये और टोल पर तोड फोड की। उक्त घटना की रिपोर्ट कमलसिंह के द्वारा कराने पर अभियुक्त सोनु कलर व दिनेश माली द्वारा वाट्सअप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। अभियुक्त गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिन पर पूर्व मे भी कई मुकदमे विचाराधीन हैं तथा अभियुक्त कई प्रकरणो मे सजायाब भी हैं।
साथ ही ज्ञापन में बताया कि धिनवा टोल आरएसआरटी द्वारा संचालित हैं, कमलसिंह केवल अस्थाई कर्मचारी हैं, टोल का सारा कलेक्शन आरएसआरटी से सरकार के खाते मे जाता हैं। इस तरह की अवैध मांग व जान से मारने की धमकी दिया जाना राजस्थान मे बढते अपराध की ओर इंगित करता हैं।
लिहाजा अभियुक्तगणो के विरुद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही की जावें एवं कमलसिंह पिता शंकरसिंह जाति राजपुत निवासी धिनवा को सुरक्षा उपलब्ध कराई जावे, अगर कमलसिंह के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो मेवाड़ क्षत्रिय महासभा निम्बाहेड़ा द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसके लिए प्रशासन सम्पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संरक्षक नारायण सिंह बाड़ौली, अध्यक्ष शिव सिंह धीनवा, कमल सिंह धीनवा, लक्ष्मण सिंह बाड़ौली, कुलदीप सिंह डाबला, कुलदीप सिंह अम्बावली, मानवेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट रणवीर सिंह पायरी, रणजीत सिंह नारेला, शंकर सिंह, दीपक सिंह बड़ौली, भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़, विजय सिंह, अरविन्द सिंह, जोगेंद्र सिंह राणावत, भवानी सिंह गागरोल, जगत सिंह गागरोल, समुन्दर सिंह गुंदुसर, लक्ष्यराज सिंह नाहरगढ़, ईश्वर सिंह टीला खेड़ा, शैलेंद्र सिंह गागरोल, महिपाल सिंह किसनिया खेड़ी, चंद्रपाल सिंह, गणपत सिंह बेमला, संजय सिंह पैराडाइज, शैलेंद्र सिंह कदमाली, जितेंद्र सिंह कदमाली, भंवर सिंह भवलिया, राजेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, जगपाल सिंह, नरेंद्र सिंह भैसरोदगढ़, नरेंद्र सिंह देवड़ा, सुरेंद्र सिंह सहित समाज जन उपस्थित रहे।
