views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। भारत विकास परिषद की प्रांतीय अधिवेशन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन सीमलवाड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप बाल्दी रहे, जबकि अध्यक्षता गिरीश पानेरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयराज आचार्य, गिरीश सोमपुरा एवं बालकृष्ण धूत रहे।
परिषद के अध्यक्ष प्रकाश कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती की छवि पर माल्यार्पण से की गई। इस दौरान छोटीसादड़ी शाखा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। परिषद द्वारा समाज सेवा के अंतर्गत वर्षभर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें 101 क्विंटल लापसी गायों के लिए दान, तिरंगा यात्रा, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, गरीब बच्चों को 451 ऊनी वस्त्र वितरण, बच्चों को पेन-पेंसिल-बैग वितरण तथा गायों को हरा चारा खिलाने जैसे कार्य शामिल रहे। इन सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों के लिए परिषद को प्रांत स्तर पर विशेष सम्मान मिला। इसके पश्चात अतिथियों ने वर्षभर किए गए सेवा कार्यों के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कांतिलाल मुरड़िया, शाखा अध्यक्ष प्रकाश कुमावत, अनिल बंबोरिया, छगन उपाध्याय, प्रवीण गर्ग, अनिल चौहान आदि मौजूद थे।