views

सीधा सवाल। सांवलियाजी। भदेसर उपखण्ड क्षेत्र के आसावरामाता तीर्थ स्थल पर धर्मशालाओं के आस-पास अवैध नॉनवेज की बढ़ती दुकानें तथा लाइसेंसी शराब की दुकानों हटाने की मांग की है। अपनी इस मांग लेकर गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज चार चोखला तथा समस्त समाज जनों ने भदेसर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा आसावरामाताजी सरपंच को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवैध रूप से संचालित नॉनवेज की दुकान एवं शराब की दुकान आबादी क्षेत्र से बाहर ले जाने की मांग की है। आसावरा माताजी में स्थित गुर्जरगौड ब्राह्मण गौतम समाज धर्मशाला के अध्यक्ष भगवानलाल तिवारी के नेतृत्व में समाज जनों ने सभी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में बताया कि आसावरामाताजी में सांवलियाजी सड़क मार्ग स्थित गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज की धर्मशाला है। धर्मशाला के आस-पास पिछले लंबे समय से नॉनवेज की अवैध दुकानें लगी हुई है तथा पास ही मदिरा की लाइसेंस की दुकान भी है। इस वजह से धर्मशाला में यात्री आने से कतराते हैं। इसके अलावा आसावरामाता धार्मिक आस्था लेकर आने वाले श्रृद्धालु की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है। इसी सड़क मार्ग पर सांवलियाजी पदयात्री का भी आना जाना रहता हैं। यहां जगह-जगह अवैध नॉनवेज की दुकानदार सामग्री की सार्वजनिक प्रदर्शन के कारण उनकी श्रृद्धा आहत होती है। यहां से अवैध नॉनवेज की दुकाने हटाने तथा सरकारी लाइसेंस मदिरा की दुकान यहां से हटा कर धर्मशाला व आबादी से दूर ले जाने की मांग का दो अलग-अलग ज्ञापन भदेसर उपखण्ड अधिकारी ऋषि सुधांशु पाण्डे, भदेसर तहसीलदार शिवसिंह, भदेसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा तथा सरपंच आसावरा माता को दिया गया। इससे पूर्व बड़ी संख्या में गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि तथा अन्य समाज के लोग उपखण्ड कार्यालय पहुंचें। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी से इन दोनों बिंदुओं पर विशेष चर्चा की तथा उपखण्ड अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान 52 खेड़ा गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जमकुलाल शर्मा, उमेश तिवारी, दिनेश शर्मा, सुधीर तिवारी, प्रेमशंकर आचार्य, नारायण शर्मा, देवेन्द्र जोशी फतेहनगर, कमलेश भारद्वाज करणपुर, सावन शर्मा रेलमगरा, दिनेश भारद्वाज सादड़ी, कैलाशचंद्र, गणेशलाल खड बामनिया, यशवंत तिवारी, दीपक तिवारी रूंडेड़ा, लालाराम चाष्टा कपासन, ओम प्रकाश सांसेरा, रामकिशन आरणी, हरीश शर्मा बानसेन, शैलेंद्र शर्मा पछमता, सत्यनारायण शर्मा बामनखेड़ी, देशबंधु तिवारी, श्यामलाल दबी टोकरिया धनेत, भदेसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेशचंद्र जैन, पवन आचार्य भदेसर, प्रकाश भट्ट भदेसर सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।