3906
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। आंजना समाज महासभा के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी पृथ्वीराज आंजना के रविवार रात्रि में निधन होने पर भरत कुमार एवं विक्रम के पिता एवं परिजनों ने पूर्व में देहदान की घोषणा पर लायंस क्लब एण्ड लिओ निम्बाहेड़ा एवं एटीबीएफ निम्बाहेड़ा के माध्यम से देहदान एंबुलेंस द्वारा चित्तौड़गढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज को विद्यार्थियों के अनुसंधान एवं अध्ययन के लिए सुपुर्द किया।
आंजना के निधन पर सोमवार को नेहरू गार्डन में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. जेएम जैन ने आंजना को सरल, सौम्य एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका का निर्वहन के लिए निरूपित किया। आंजना समाज में देहदान कर मिसाल कायम कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। आंजना के प्रेरणा से समीपस्थ ग्राम रानीखेड़ा में ही आंजना समाज के प्रमुख रतनलाल आंजना ने भी देहदान का संकल्प लेकर घोषणा पत्र लायंस को सुपुर्द किया हुआ है। इस अवसर पर लायंस के देहदान प्रभारी श्यामलाल भराडिया एवं सचिव जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा, एटीबीएफ के प्रमुख संस्थापक सुनील ढीलीवाल, जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी, एमजेएफ शांतिचंद मेहता, मनोहर लाल वासवानी, अरविंद खंडेलवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, जगदीश चंद्र अग्रवाल, सत्यनारायण शारदा, जीवन आंजना, पारस आंजना सहित एटीबीएफ के सदस्य एवं छोटी सादड़ी, मरजीवी, रानीखेड़ा सहित अनेक क्षेत्रों के समाजजन एवं नगर के प्रमुख व्यवसाई उपस्थित थे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।