14469
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। मंगलवार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से दो दोनाली टोपीदार बंदूक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ व वांछित आदतन अपराधियों व बदमाशों की चेकिंग के लिये एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीना पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर थाने के एएसआई देवेन्द्र सिंह हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. रामचन्द्र, रामकेश, राजू सिंह, ज्ञानप्रकाश, हेमन्त द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान करथाना में रेलवे ट्रैक पुलिया के पार सार्वजनिक रास्ते पर मेवातियों की झोपड़ियों की तरफ जाते समय पुलिस व पुलिस वाहन को देखकर अपने हाथ में काले सफेद कपड़े के अन्दर कोई वस्तु छुपाये एक युवक भागने व छुपने लगा।
पुलिस टीम ने पीछा कर उक्त व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी कर काले व सफेद रंग के कपड़े में छुपायी हुई दो दोनाल टोपीदार बन्दूकें जब्त की। उक्त दोनों बंदूकों को जब्त कर आरोपी मेवातियों की झोपड़ियां, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 25 वर्षीय शाहिद मेव पुत्र मोहम्मद शरीफ मेव को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से जब्त अवैध दोनाल टोपीदार बन्दूकों के संबंध में पुछताछ जारी है।