1428
views
views

सीधा सवाल। कपासन। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आर एन टी महाविद्यालय कपासन के सभा कक्ष में आठ मार्च को सायं 3:30 बजे से कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।आयोजक मंडल सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार बंशी लाल लड्ढा एवं आरएनटी महा विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर वसीम खान के अनुसार महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित काव्य के इस समागम में देश के ख्यातनाम कलमकार राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार, मधुर गीतकार रमेश शर्मा, राजस्थानी कवि नंदकिशोर निर्झर, हास्य कवि अमृत वाणी, राज कुमार राजन, कुमार हरीश, उर्दू शायर सुनील बाटु ,कवयित्री रेनू सिरोया,कवि एवं अधिवक्ता अब्दुल सत्तार,कवि अशोक दाधीच,बनवारी लाल, राम राज राजस्थानी जैसे प्रतिष्ठित रचनाकारों के स्वरों की रस धारा सभागार में बहेगी। इस काव्य समागम में स्थानीय न्यायिक अधिकारी, प्रशासन के उच्च अधिकारी, महाविद्यालय के प्रशासन प्रोफेसर, प्राध्यापको, विधि क्षेत्र से जुड़े अधिवक्ताओं ,मातृशक्ति के अलावा शहर के गणमान्य साहित्य प्रेमियों को भी आमंत्रित किया गया।