2184
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। देश में मनाए जाने वाले सभी त्यौहार हमारे हैं, सभी जाति धर्म वाले इन त्यौहारों को अपना समझ कर हंसी खुशी मनाएं। ऐसा कोई कार्य नहीं करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो। हमें सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों से भ्रमित नहीं होना चाहिये।
यह बात पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बुधवार को शहर कोतवाली में आयोजित शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होली, धूलेण्डी, शीतला सातम, रंग तेरस, ईद जैसे हिन्दू-मुस्लिम दोनो की धर्मों के त्यौहार आने वाले हैं। इसलिए सभी लोगों को एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखना है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवाओं के जोश व उत्साह को सार्थक दिशा दी जाए, जिससे वह अपनी उर्जा का सदुपयोग कर सकारात्मक कार्य कर सकें। सीएलजी बैठक में उपखंड अधिकारी बीनू देवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी, शहर कोतवाल भवानी सिंह सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।