1197
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान छोटीसादड़ी के तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर स्वर्गीय भागीरथ उपाध्याय की पुण्य स्मृति में वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष शांतिलाल उपाध्याय के सौजन्य से शुक्रवार को हिंदू धर्मशाला अगला भाग में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान के सांस्कृतिक सचिव डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि उपरोक्त शिविर अलख नयन मंदिर नेत्र चिकित्सालय उदयपुर के द्वारा लगाया जाएगा। जिसमें रोगियों के बी.पी. शुगर एवं आंखों की निशुल्क जांच, चयनित रोगियों का अलख नयन मंदिर उदयपुर में निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क चश्मे की जांच एवं चश्मा खरीदने की सुविधा। रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन एवं लैंस प्रयारोपण सुविधा। रोगियों के लाने ले जाने एवं भोजन ,आवास की सुविधा भी निशुल्क होगी। आर.जी.एच.एस.आयुष्मान एवं बीमा सुविधा उपलब्ध है । ऑपरेशन नई तकनीकी द्वारा किया जाएगा। मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवश्यक रूप से लानी होगी।