1533
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदोली में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया। विद्यार्थियों को माला, नारियल, गुलाल और उपरना पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें विदाई दी गई।
समारोह में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विष्णु लाल तेली ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह अवसर आपके जीवन को एक नई दिशा देने वाला हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से एकाग्रता और समर्पण के साथ पढ़ाई करने की अपील की, ताकि वे न केवल अपने लिए बल्कि अपने गांव, स्कूल और जिले का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता बीएल डांगी ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान की अहमियत बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके भविष्य के लिए उज्जवल संभावनाएं लेकर आएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के बाद जेईटी और सीयूईटी की तैयारी करने का सुझाव दिया, ताकि वे स्नातक में प्रवेश प्राप्त कर सकें।