views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। दशहरा मैदान में आयोजित वाल्मीकि ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक समापन हुआ, जिसमें उदयपुर ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। कृष्णा सोनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में छोटीसादड़ी और भीलवाड़ा के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छोटीसादड़ी की टीम ने 163 रन बनाए, जिसके जवाब में भीलवाड़ा 113 रन पर ही सिमट गई और छोटीसादड़ी ने जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल उदयपुर और भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा की टीम 100 रन पर ऑलआउट हो गई और उदयपुर ने फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मुकाबला छोटीसादड़ी और उदयपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छोटीसादड़ी ने 139 रन बनाए। जवाब में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व पार्षद भरत वैष्णव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।