7308
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। बेगूं उपखंड क्षेत्र में जोगणिया माता और मेनाल के बीच के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव के कपड़े फटे हुए हैं और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिशें शुरू कर दी हैं। पुलिस ने इलाके में आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
प्रशासन का कहना है कि महिला की पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से इलाके में भय और चिंता का माहौल बन गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।