views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई। विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के 56 छात्र और 47 छात्राओं सहित कुल 103 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रहा। जहाँ केंद्राधीक्षक महेश पायक की देखरेख में परीक्षा संपन्न हो रही है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्या ऋतु व्यास ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, गुड़-धनिया खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार, सरिता शर्मा, अनुसया जणवा, सोनू कुमावत, नीरज साहू सहित कई अभिभावक भी उपस्थित रहे। आज परीक्षा का पहला दिन था, जिसमें अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र हुआ।