views

सीधा सवाल। प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ शहर के नीमच नाका स्थित सुखाड़िया स्टेडियम में राजस्थान सरकार के आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का उद्घाटन शनिवार को सुबह 11:30 होगा। जानकारी अनुसार आयुष विभाग द्वारा आयोजित यह विशाल स्वास्थ्य मेला 8 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा, जिसमें आमजन को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। मेले का उद्घाटन राजस्व मंत्री हेमंत मीणा करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल मीणा, बद्रीलाल पाटीदार, पूर्व सभापति कमलेश डोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष उत्सव जैन, आशीष जैन, मुकेश नागर, रमेश मीणा रहेंगे। मेले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम विभिन्न आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और योग चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। इस दौरान जांच शिविर, औषधि वितरण, योग सत्र और परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। आयुष विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले का लाभ उठाएं और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त करें।