views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरिया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औढूंद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के अंतर्गत दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता परखी।
विद्यालयों में अक्षय पात्र द्वारा आपूर्ति की गई नमकीन खिचड़ी मध्यान्ह भोजन के रूप में परोसी जा रही थी, जिसकी गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। रामपुरिया विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चे आनंदपूर्वक भोजन ग्रहण करते नजर आए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनकी शैक्षिक एवं अन्य समस्याओं को सुना और समाधान किया। उन्होंने कक्षा 8 के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया एवं पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत करने की सलाह दी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औढूंद में निरीक्षण के दौरान संस्था प्रधान स्वयं छात्रों के बीच खड़े होकर खिचड़ी वितरण करवा रहे थे, जिससे व्यवस्था की पारदर्शिता का परिचय मिला। इसके अलावा, विद्यालय की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया, जिसकी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनुशासन, शैक्षिक माहौल एवं एमडीएम व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और छात्रों को आत्मनिर्भर एवं प्रेरित करने की दिशा में निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।