1386
views
views

सीधा सवाल। कपासन। आगामी दिवस आने वाले धार्मिक त्योहारों को लेकर स्थानीय पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में गुरुवार को सायकाल पांच बजे शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कपासन पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में आगामी दिवस आने वाले धार्मिक त्योहार होली, धूलेण्डी, शीतला सप्तमी,शीतला अष्टमी, ईद जैसे धार्मिक समारोह को लेकर नगर के प्रमुख जनों से चर्चा की।सीएलजी सदस्यों की बैठक में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका एवं पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम दोनो ही धर्मों के त्यौहार आगामी दिनों में आने वाले हैं। इसलिए सभी लोगों को एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखना है।इन त्यौहारों को हंसी खुशी मनाएं। ऐसा कोई कार्य नहीं करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो।बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका,पुलिस उप अधीक्षक हरजी राम यादव,तहसीलदार एम बैग, सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह,पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सोनी,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ललित टॉक, व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा,अंजुमन कमेटी सदर अशफाक तुरकिया,रतन नाथ योगी,सुमन कुमावत,गौरव दाधीच,भवानी शंकर उर्फ़ लादू लाल लोहार,सूर्य प्रकाश सिरोया, शिव शंकर उपाध्याय,सैयद अख्तर अली,भूपेश गोठवाल, इब्राहिम भाई,हजारी लाल खटीक, देवेंद्र त्रिपाठी,बलजीत कौर,छोटू वैष्णव, मुख्तियार पटेल,अभिषेक सोमानी,महेश चाष्टा,लक्ष्मण गुर्जर,साबिर कोतवाल,ए एस आई सुभाष यादव, जितेंद्र गुर्जर,रतन जाट सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।